Wednesday

अपने चाहने वालों के लिए राजेश खन्ना का आखिरी संदेश

बॉलीवुड के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना 18 जुलाई को गुजर गए थे। हालांकि उन्होंने कुछ ही दिन पहले अपने फैन्स के लिए एक ऑडियो मेसेज रिकॉर्ड किया था। उनके परिवार ने अब इसे जारी किया है। फिल्म आनंद में भी राजेश खन्ना ने अपनी मौत से पहले एक ऑडियो मेसेज रिकॉर्ड किया था। कुछ उसी तरह है काका का ये संदेश,इसमें उन्होंने अपने करियर की शुरुआत याद करने के साथ तहेदिल से अपने फैन्स का शुक्रिया अदा किया है।
‘मेरे प्यारे दोस्तों, भाइयों और बहनों, नॉस्टैल्जिया में रहने की आदत नहीं है मुझे। हमेशा भविष्य के बारे में ही सोचना पड़ता है। जो दिन गुजर गए हैं, बीत गए हैं, उस का क्या सोचना। लेकिन जब जाने-पहचाने चेहरे अनजान सी एक महफिल में मिलते हैं तो यादें बाविस्ता हो जाती हैं। यादें फिर दोबारा लौट आती हैं।’

‘कभी-कभी मुझे ऐसे लगता है जैसे सौ साल पहले जब मैं दस साल का था, तब से हमारी मुलाकात है। मेरा जन्म थिएटर से हुआ। मैं आज जो कुछ भी हूं, ये स्टेज, ये थिएटर की बदौलत। मैंने जब थिएटर शुरू किया तो मेरे थिएटरवालों ने मुझे जूनियर आर्टिस्ट का रोल दिया था। एक इंस्पेक्टर का, जिसका सिर्फ एक ही डायलॉग था कि खबरदार नंबरदार भागने की कोशिश की, पुलिस ने चारों तरफ से घेर रखा है तुम्हें। ये डायलॉग था। तो उसमें मैं जैसे सेकेंड एक्ट में गया तो मैंने जाकर कहा, नंबरदार खबरदार, तुमने भागने की... उसके बाद डायलॉग भूल गया। तो वीके शर्मा जो थे, हीरो थे, उन्होंने कहा, हां-हां, इंस्पेक्टर साहब का यह कहना है कि भागने की कोशिश न करना, पुलिस ने चारों तरफ से तुम्हें घेर रखा है।‘

‘जो डायलॉग मैंने बोलना था, उन्होंने पूरा किया क्योंकि मैं डायलॉग भूल गया। उसके बाद मुझे बहुत डांट पड़ी, मैं बहुत रोया भी। मैंने कहा कि भई राजेश खन्ना तुम एक्टर बनना चाहते हो और एक लाइन तो तुमसे बोली जाती नहीं है। शर्म की बात है, लानत है तुमपे। मैंने बहुत कोसा अपने आप को और मैंने कहा कि कभी एक्टर नहीं बन सकता।‘
‘लेकिन फिर भी भगवान की मुस्कान समझ लीजिए, जिद समझ लीजिए। मैंने कहा, कुछ न कुछ तो करूंगा, करके बताऊंगा। मैं जब फिल्मों में आया तो मेरा कोई गॉडफादर नहीं था। मेरी फिल्म में कोई रिश्तेदार या कोई सर पर हाथ रखने वाला नहीं था। मैं आया थ्रू द यूनाइटेड प्रोड्यूसर्स फिल्मफेयर टैलेंट कॉन्टेस्ट। कॉन्टेस्ट छपा फिल्मफेयर में, टाइम्स ऑफ इंडिया में, हमने कैंची लेकर उसे काटा, उसे भरा और वहां लिखा था प्लीज सेंड थ्री फोटोग्राफ्स। हमने तीन फोटो भेजीं। हमको बुलाया गया। टाइम्स ऑफ इंडिया में था’
‘यूनाइटेड प्रोड्यूसर्स। वहां पर बड़े-बड़े प्रोड्यूसर्स थे। चाहे वह चोपड़ा साहब थे, बिमल रॉय थे, एसएस द्रविड़ थे... शक्ति सामंत थे, बहुत सारे थे।’
‘उन्होंने कहा कि हमने आपको डायलॉग भेजा है, वो याद किया आपने? तो मैं सामने कुर्सी पर बैठा था और वे एक बड़ी सी टेबल में लाइन में। इतने बड़े-बड़े प्रोड्यूसर्स थे, मुझे ऐसा लग रहा था जैसे कोर्ट मार्शल हो रहा है। जैसे ये बंदूक निकालेंगे और मुझे मार डालेंगे, गोली चला देंगे... क्योंकि सामने अकेली एक कुर्सी थी बस। तो मैंने कहा कि डायलॉग तो मैंने पढ़ा है लेकिन यह जो डायलॉग है, आपने यह नहीं बताया कि इसका कैरक्टराइजेशन क्या है? कि हीरो अपनी मां को समझाता है कि मैं एक नाचनेवाली से प्यार करता हूं लेकिन मैं उसको तेरे घर की बहू बनाना चाहता हूं। दिस वाज द डायलॉग जिसका मेन रोल था। मैंने कहा, आपने न कैरेक्टर बताया मां का, न बताया हीरो का कि भई अमीर है, गरीब है, मां सख्त, कड़क है, नरम है, क्या है, मिडिल क्लास है, यह आदमी पढ़ा-लिखा, अनपढ़ है या कुछ भी नहीं, तो चोपड़ा साहब ने मुझे झट से कहा कि तुम थिएटर से हो? मैंने कहा - जी....’
‘मैंने कहा, डायलॉग तो आपने लिखके भेज दिया कि इस तरह मां को कनविंस करना है। डायलॉग बोलिए लेकिन आपने कैरक्टराइजेशन नहीं बताया। यह कोई स्टेज का एक्टर ही बोल सकता है। तो बोले अच्छा ठीक है भई, तुम कोई भी अपना एक डायलॉग सुनाओ। अब काटो तो खून नहीं, पसीना छूट रहा था। मैंने कहा, क्या डायलॉग बोलूं... और ये सब बड़े-बड़े लोग। इनकी पिक्चरें हमने 10-10 बार देखी हुईं, प्रोड्यूस-डायरेक्ट की हुईं।’
‘मुझे भगवान के आशीर्वाद से एक ऐसे राइटर का डायलॉग याद आया। मुझको यारों माफ करना। उस प्ले का डायलॉग क्योंकि मैंने वह प्ले किया हुआ था। तो मुझे वह डायलॉग याद आया और मैंने उनसे कहा कि मैं इस कुर्सी से उठ सकता हूं। तो कहा, हां-हां, जो करना है करिए लेकिन आप करके बताएं कि क्या करेंगे। तो थोड़ा नर्वस भी हुआ। जिस तरह से बोला, मुझे लगा डांट के बोल रहे हैं। जो डायलॉग है, जिसकी वजह से मैं फिल्मों में आया। मुझे जी पी सिप्पी ने चांस दिया 40 साल पहले, 'हां, मैं कलाकार हूं, हां मैं कलाकार हूं, क्या करोगे मेरी कहानी सुनकर? आज से कई साल पहले होनी के बहकाने से एक ऐसा प्याला पी चुका हूं, जो मेरे लिए जहर था। औरों के लिए अमृत... एक ऐसी बात जिसका इकरार करते हुए मेरी जुबान पर छाले पड़ जाएंगे, लेकिन फिर भी कहता हूं कि जब मैं छोटा था, एक खौफनाक वाकया पेश आया क्योंकि मैं एक भयानक आग में फंस गया। जब जिंदा बचा तो मालूम हुआ कि मैं बदसूरत हो गया हूं। जैसे सुहानी सुबह डरावनी रात में पलट गई हो।’
‘मैं बाहर जाने से घबराने लगा और घर पर बैठकर गीत बनाने लगा। जितना भयानक था मेरा चेहरा, उतने मधुर थे मेरे गीत। दुनिया ने मुझे दुत्कारा लेकिन मेरे गीतों से प्यार करने लगे और मैं चिल्लाता रहा कि तुमने चांदनी रातों से मोहब्बत की और मैं आंखों से बरसाता हूं सितारे। मेरे गीतों ने हजारों को लूटा मेरी मुलाकात की मिन्नतें होती रहीं। पर मैं किसी से न मिलता। एक दिन एक खत आया, मैंने तुम्हारे गीतों में शांति पाई अगर मुलाकात न हुई तो न जाने क्या कर बैठूंगी। मुझे लगा यह खूबसूरत हसीना। इसे बुलाऊं। यह बदसूरत चेहरा दिखाकर पूरी ताकत से इंतकाम लूं। मैंने उसे बुलाया। वह आई। कितनी खूबसूरत और हसीन। शबनम से भी मुलायम और मैं जैसे, मासूम के सामने मायूसी... मैं चेहरा छुपा के बातें करता रहा, मेरे गीत शुभनमे थे। मैंने शादी का प्रस्ताव पेश किया। और वह खुशी से बोली, हां मुझे मंजूर है। मैं खुद सहम गया, मैंने चिल्ला के पूछा, कौन हो, कहां से आई हो तुम... उसने धीरे से आंसू बहाते हुए कह दिया कि मैं... मैं तो एक अंधी हूं। मैंने उसकी आंखों में देखा, उसकी आंखों में इश्क था। तब मैंने कहा कि जो तेरी निगाह का बिस्मिल नहीं, वह कहने को दिल तो है मगर दिल नहीं...’
‘फिल्मों में आ तो गया लेकिन आने के बाद वह खूबसूरत कामयाबी कि सीढ़ी चढ़ने का मौका, यह सेहरा तो आपके सर है... कि आप हैं, जिन्होंने मुझे एक्टर से स्टार बनाया। स्टार से सुपर स्टार बनाया। किन अल्फाजों में आपका शुक्रिया अदा करूं, मुझे समझ में नहीं आता। प्यार आप मुझे भेजते रहें, प्यार वह मुझे मिलता रहा... लेकिन उस प्यार को मैं कभी वापस लौटा नहीं पाया। लेकिन जो भी कहना चाहूंगा, जिन अल्फाजों में भी आपका शुक्रिया अदा करना चाहूंगा... वह मेरी दिल की सच्चाई होगी। मेरी ईमानदारी होगी। मेरा जमीर होगा। आज मेरा दिल हल्का हुआ, आपसे गुफ्तगू करके, बात करके और आपका मैंने शुक्रिया अदा किया। मुझे खुद को अच्छा लग रहा है कि चलिए इस बहाने आपसे मुलाकात हुई। किसे अपना कहें, कोई इस काबिल नहीं मिलता, किसे अपना कहें... कोई इस काबिल नहीं मिलता, यहां पत्थर तो बहुत मिलते हैं लेकिन दिल नहीं मिलता।’
‘तो दोस्तों, आपका एक हिस्सेदार मैं भी हूं। और जैसे मैंने पहले भी कहा कि आपने अपना कीमती वक्त निकाला, आपका ये प्यार था कि आप मौजूद हुए और इतनी भारी संख्या में... तो मैं यही कहूंगा कि बहुत-बहुत शुक्रिया, थैंक यू और मेरा बहुत-बहुत सलाम।’


Sunday

अब दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में लगी आग, फाइलें सेफ

नई दिल्ली।। मुंबई में मंत्रालय में लगी भीषण आग के बाद रविवार दोपहर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अति विशिष्ट नॉर्थ ब्लॉक में आग लग गई। आग नॉर्थ ब्लॉक की दूसरी मंजिल में लगी, लेकिन जल्द ही इस पर काबू पा लिया गया। गौरतलब है कि इस इमारत में गृह मंत्रालय सहित कई अहम मंत्रालयों के दफ्तर हैं।

रविवार को नॉर्थ ब्लॉक इमारत की दूसरी मंजिल में आग लगी। आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे केंद्रीय गृह सचिव आर के सिंह ने बताया कि आग एक कमरे तक ही सीमित रही और उस पर जल्द ही काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि आग से किसी फाइल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

फायर सर्विसेज के डायरेक्टर ए.के. शर्मा ने हमारे सहयोगी समाचार चैनल टाइम्स नाउ से बातचीत में इस बात की पुष्टि की कि आग पूरी तरह बुझा दी गई है। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां भेजी गई थीं। उन्होंने भी कहा कि आग लगने के कारणों के बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता। गौरतलब है कि नॉर्थ ब्लॉक में केंद्रीय गृह मंत्रालय समेत कई अहम मंत्रालयों के ऑफिस हैं।

सिगरेट के टुकड़ों से लगी आग?
आग लगने की वजहों को लेकर हालांकि आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा जा रहा है, मगर सूत्रों के मुताबिक आग लगने की जगह से सिगरेट के टुकड़े मिले हैं। माना जा रहा है कि सिगरेट के इन अधबुझे टुकड़ों से आग फैली हो सकती है। इस बीच साजिश के आरोप भी लगने शुरू हो गए हैं, मगर सूत्रों के मुताबिक पहली नजर में यह साजिश से ज्यादा लापरवाही का मामला लग रहा है।

गैंग्‍स ऑफ वासेपुर : बीस करोड़़ की फिल्‍म, कमाई 6.63 करोड़

मुंबई। गैंग्‍स ऑफ वासेपुर से चर्चा में आए अनुराग कश्‍यप को इस बात के लिए खुश होना चाहिए कि उनकी फिल्‍म ने पहले दिन शुक्रवार को 3.03 करोड़ और शनिवार को 3.60 करोड़ रुपए की कमाई कर रही है।

फिल्म को मिल रहे रेस्पॉन्स से निर्देशक अनुराग कश्यप इतने उत्साहित हो गए उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि गैंग्स ऑफ वासेपुर उनकी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म होगी।

तरन आदर्श कहते हें कि गैंग्‍स ऑफ वासेपुर की दोनों दिनों की कमाई कुल 6.63 करोड़ रही। शुक्रवार को 3.03 करोड़ और शनिवार को 3.60 करोड़ रुपए की कमाई। हालांकि, कोमल नाहटा इसे औसत से कम ही बता रहे हैं।

बीस करोड़ रुपए में बनने वाली गैंग्‍स ऑफ वासेपुर मीडिया में काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं। इसके लिए इस फिल्‍म को आम आदमी से लेकर बॉलीवुड के कलाकारों ने भी खूब सराहा है।

खुद अमिताभ बच्‍चन लिखते हैं कि अभी ही गैंग्‍स ऑफ वासेपुर देखी। वाह क्‍या फिल्‍म हैं। मनोज के साथ अन्‍य कलाकारों ने भी शानदार काम किया है। अनुराग कश्‍यप का निर्देशन लाजवाब।

राम गोपाल वर्मा कहते हैं कि अभी गैंग्‍स ऑ‍फ वासेपुर देखी। अनुराग ने उम्‍दा निर्देशन दिया है।

जहां तक समीक्षकों की बात हैं तो गैंग्स ऑफ वासेपुर को लेकर इनकी बंटी हुई है। लेकिन आम लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है। शुक्रवार को फिल्म के रिलीज होने के बाद लोगों ने सोशल वेबसाइट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं हैं। ट्विटर पर आई ज़्यादातर प्रतिक्रियाओं में आम लोगों ने फिल्म की जमकर तारीफ की है।

'गैंग्‍स ऑफ वासेपुर' दो भागों में बनी है। करीब साढ़े पांच घंटे की इस फिल्‍म में 25 गाने हैं।



क्या है मुस्लिम ब्रदरहुड?

आर्टिकल ::मनोज जैसवाल 
मुस्लिम ब्रदरहुड मिस्र का सबसे पुराना और सबसे बडा़ इस्लामी संगठन है. इसे इख्वान अल- मुस्लमीन के नाम से भी जाना जाता है. इसकी स्थापना 1928 में हसन अल-बन्ना ने की थीशुरुआती दौर में इस आंदोलन का मकसद इस्लाम के नैतिक मूल्यों और अच्छे कामों का प्रचार प्रसार करना था, लेकिन जल्द ही मुस्लिम ब्रदरहुड राजनीति में शामिल हो गया.स्थापना के बाद इस संगठन ने पूरे संसार में इस्लामी आंदोलनों को काफी प्रभावित किया और मध्य पूर्व के कई देशों में इसके सदस्य हैं
विशेष रुप से मिस्र को ब्रिटेन के औपनिवेशिक निंयत्रण से मुक्ति के अलावा बढ़ते पश्चिमी प्रभाव से निजात दिलाने के लिए मुस्लिम ब्रदरहुड ने काम किया मिस्र में यह संगठन अवैध करार दिया जा चुका है लेकिन इस संगठन ने कई दशक तक सत्ता पर काबिज रहे राष्ट्रपति होस्नी मुबारक को बेदखल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. जनांदोलनों की वजह से फरवरी 2011 में होस्नी मुबारक को सत्ता से हटना पड़ा था.ब्रदरहुड का कहना है कि वो लोकतांत्रिक सिद्धांतो का समर्थन करता है और उसका एक मु्ख्य मकसद है कि देश का शासन इस्लामी कानून यानि शरिया के आधार पर चलाया जाए.मुस्लिम ब्रदरहुड का सबसे चर्चित नारा है, “इस्लाम ही समाधान है
वर्ष 1928 में हसन अल- बन्ना के संगठन बनाने के बाद मुस्लिम ब्रदरहुड की शाखाएं पूरे देश में फैल गईं. गरीबी और भ्रष्टाचार के कारण मिस्र में मुस्लिम ब्रदरहुड के सदस्यों की तादाद लगातार बढ़ती ही चली गई.
अपने जनकार्यों की बदौलत ब्रदरहुड ने अस्पताल, स्कूल और जन कल्याण के संस्थान खोले जिससे उन लोगों को बहुत फायदा हुआ जिन्हें सरकार से कुछ भी नहीं मिल रहा था.
1940 के दशक के आखिरी सालों तक मिस्र में मुस्लिम ब्रदरहुड के सदस्यों की तादाद बढ़कर 20 लाख तक पहुंच गई. साथ ही इस संगठन की विचारधारा पूरे अरब विश्व में फैल गई.इसी के साथ संगठन के संस्थापक बन्ना ने एक हथियार बंद दस्ते का भी गठन किया जिसका मकसद ब्रिटिश शासन के खिलाफ बमबारी और हत्याओं को अंजाम देना था. सन 1948 में हसन अल- बन्ना की एक अज्ञात बंदूकधारी ने हत्या कर दी.
वर्ष 1948 में मिस्र की सरकार ने ब्रितानी लोगों पर हमले और यहूदियों के हितों को देखते हुए इस संगठन को भंग कर दिया.
वर्ष 1952 में सैन्य विद्रोह के साथ ही मिस्र में औपनिवेशिक शासन का अंत हो गया. कुछ सैन्य अधिकारियों ने आजाद अधिकारी घोषित कर दिया.


वर्ष 1954 में राष्ट्रपति गमाल अब्देल नासर की हत्या के असफल प्रयास के बाद मुस्लिम ब्रदरहुड को प्रतिबंधित कर दिया गया. हज़ारों कार्यकर्ताओं को जेल में डाल दिया गया, उन्हें प्रताड़ित किया गया. इसके बाद संगठन भूमिगत हो गयामुस्लिम ब्रदरहुड ने अनवर अल सादात को समर्थन दिया. सादात 1970 में मिस्र के राष्ट्रपति बने. शुरुआती दौर में दोनों ने एक दूसरे का सहयोग किया लेकिन बाद में दोनों के संबंधों में खटास आ गई 1980 के दशक में मुस्लिम ब्रदरहुड ने राजनीतिक मुख्यधारा में वापस शामिल होने की कोशिश की.
ब्रदरहुड मुख्यधारा में


मुस्लिम ब्रदरहुड ने 1984 में वफाद पार्टी और 1987 में उदारवादी दलों के साथ गठबंधन किया. इसके बाद 2000 में मुस्लिम ब्रदरहुड 17 सीटें जीतकर मिस्र के प्रमुख विपक्षी दल शामिल हो गया.
पाँच साल बाद मुस्लिम ब्रदरहुड ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया और निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ मिलकर 20 फीसदी सीटें जीत ली.
इन चनाव परिणामों से राष्ट्रपति होस्ने मुबारक को तगड़ा झटका लगा.
मिस्र का सबसे पुराना और सबसे बडा़ इस्लामी संगठन है.
इसे इख्वान अल- मुस्लमीन के नाम से भी जाना जाता है.
इसकी स्थापना 1928 में हसन अल-बन्ना ने की थी
मुस्लिम ब्रदरहुड


संगठन ने पूरे संसार में इस्लामी आंदोलनों को काफी प्रभावित किया
आंदोलन का मकसद इस्लाम के नैतिक मूल्यों और अच्छे कामों का प्रचार प्रसार
खुली राजनीतिक गतिविधियों पर प्रतिबंध.
संगठन हिंसा का विरोध और लोकतांत्रिक सिद्धांतो का समर्थन करता है.
संगठन चाहता है शासन इस्लामी कानून यानि शरिया के आधार हो.
संगठन नारा है, “ इस्लाम ही समाधान है”


दमन चक्र
सरकार ने मुस्लिम ब्रदरहुड के खिलाफ दमन चक्र चलाया. इसके सैकडो़ सदस्यों को पकड़ लिया गया. साथ ही संविधान में बदलाव किया गया.
इसके तहत निर्दलीय उम्मीदवारों के राष्ट्रपति पद के लिए खड़े होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया. इसके अलावा चरमपंथी गतिविधियों को रोकने के लिए भी एक विधेयक लाया गया, इसने सुरक्षा बलों की शक्तियां बढ़ा दी.
होस्नी मुबारक की पार्टी नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी (जो उस समय सत्ता में थी) ने मुस्लिम ब्रदरहुड के प्रभाव को घटाने के लिए कड़ी मेहनत की ताकि 2010 के संसदीय चुनावों में उन्हें और फायदा न हो सके, पर ये दांव भी उन्हें उल्टा पड़ा.


2011 में मिस्र में जनता सड़कों पर उतरने लगी और राष्ट्रपति होस्नी मुबारक पर पद से हटने का दवाब बढ़ने लगा .
जनता में फैल रहे असंतोष के पीछे मुस्लिम ब्रदरहुड को जिम्मेदार ठहराया गया लेकिन संगठन का कहना था कि ये आम जनता की आवाज है.
लेकिन जन क्रांति के दौरान तहरीर चौक पर ब्रदरहुड के परंपरागत नारे नजर नही आए.
मुबारक शासन का अंत


आखिरकार तीस सालों से सत्ता का सुख भोग रहे होस्नी मुबारक के शासन का अंत हो गया. मुबारक को क्रांति के दौरान प्रदर्शनकारियों को जान से मारने के आदेशों को न रोक पाने का दोषी पाया गया है और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के अभियोग भी चल रहे हैं.
अदालत ने जून 2012 में उन्हें आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई.
इसी साल हुए मिस्र के राष्ट्रपति चुनावों पर अब नजर सबकी नजर है और देखना ये है कि ब्रदरहुड सत्ता के कितने करीब पहुंचता है.
चुनाव नतीजे


मिस्र में सत्तारूढ़ सैन्य परिषद ने पहले से ज्यादा अधिकार अपने हाथ में ले लिए हैं. मुस्लिम ब्रदरहुड इसका विरोध कर रहा है.
मुस्लिम ब्रदरहुड के उम्मीदवार मोहम्मद मुरसी को अपने प्रतिद्वंद्वी से आगे माना जा रहा है.
सैन्य परिषद ने कहा है कि वो नव-निर्वाचित राष्ट्रपति को इस महीने के आखिर तक सत्ता सौंप देगी.
ब्रदरहुड हो भले ही सबसे प्रभावशाली विपक्षी आंदोलन माना जाता हो लेकिन ये साफ़ नहीं है कि ब्रदरहुड इस्लामी शासन प्रणाली चाहता है या लोकतांत्रिक समाज में विश्वास रखता है. अभी ये भी साफ़ नहीं कि मिस्र में क्या दोनों तरह के समाज के लिए भी जगह बन सकती है.
मुस्लिम ब्रदरहुड के संबंध लेबनान स्थित शिया चरमपंथी संगठन हिज़्बुल्लाह और कट्टरपंथी फलस्तीनी संगठन हमास जैसे संगठनों से भी हैं जिसके कारण अमरीका के साथ ब्रदरहुड के रिश्ते बेहद ख़राब रहे हैं.
यही कारण है कि जब पश्चिम या अमरीका के नेता मिस्र में सत्ता में बदलाव की बात करते हैं तो वो चाहते हैं कि सत्ता मुस्लिम ब्रदरहुड के हाथ में न चली जाए.

मंगल पर पृथ्वी जितना पानी

वैज्ञानिकों ने इस बात के पक्के सबूत मिलने का दावा किया है कि जिससे इस बात के संकेत मिलते हैं कि मंगल की सतह के नीचे पानी के विशाल भंडार मौजूद हैं। मंगल के कुछ हिस्से तो पृथ्वी के भीतरी परतो जितने आर्द हैं।

पत्रिका ‘जियोलॉजी’ में यह अध्ययन प्रकाशित हुआ है। यह अध्ययन पहले के उन अध्ययनों को खारिज करता है जिनमें अनुमान व्यक्त किया गया था कि मंगल के जल भंडार बहुत कम हैं। कार्नेगी इंस्टिट्‍यूट ऑफ वाशिंगटन के अध्ययनकर्ता एरिक हाउरी ने कहा कि यह काफी पेचीदा है कि ग्रह के बारे में पूर्व के अनुमान इतने अधिक सूखे क्यों थे।

उन्होंने कहा ‍कि नए अध्ययन से यह समझ में आता है और इससे यह संकेत मिलता है कि ज्वालामुखियों ने पानी को सतह पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई होगी। अध्ययनकर्ताओं ने अपने अध्ययन के लिए दो मंगल ग्रह से आई दो उल्कापिंडों का अध्ययन किया जिसका निर्माण मंगल की सतह से नीचे हुआ था। ये चट्टानें मंगल पर एक विस्फोट से अलग होने के बाद पृथ्वी पर 25 लाख वर्ष पहले आई थीं। (भाषा)